पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. तमिलनाडु प्रदेश से पहुंचे तंजावुर क्षेत्र के 14 किसानों के प्रतिनिधि ने आज शाम सर्किट हाउस गरियाबंद में मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने अपने साथ नारियल के पौधे और पांच प्रकार की धान की प्रजातियां मुख्यमंत्री को भेंट किया.

कावेरी नदी किसान संगठन के सदस्य सुंदर विमल ने बताया कि यहां छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर उनसे मिलने आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है. साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को प्रति एकड़ बोनस राशि भी दी जा रही है. इससे किसान समृद्ध हो रहे हैं.

सीएम ने कहा कि तमिलनाडु से 500 रुपए ज्यादा प्रति क्विंटल ज्यादा कीमत पर धान खरीद रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल में 3 महिला किसान भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यहां किसानों को गन्ना का भी 400 रुपए क्विंटल ज्यादा दे रहे हैं. जो देश में सबसे ज्यादा है. आप जनता के ही नहीं बल्कि किसानों के भी मुख्यमंत्री हैं. किसान सुंदर विमल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी और धन्यवाद देकर खुले मन से सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आपका स्वागत है. मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी में कहा well come to छत्तीसगढ़. हम मिलेट्स का भी अधिकतम मूल्य दे रहे हैं. 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रहे हैं. जो देश मे सबसे ज्यादा है. गोबर खरीदी और वैल्यू एडिशन कर रहे हैं. राज्य अब ऊपर उठ रहे हैं. राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने किसानों का धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान के बेटे हैं. गोबर खरीदी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के दर्द को समझ्ते हैं. हमारे मुख्यमंत्री किसान हितैषी है. उन्होंने नरवा, घुरवा ,बारी योजना के बारे में भी बताया.