रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के लिखित सवाल के जवाब में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस साल 29 नवंबर तक 14 पत्रकारों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पत्रकारों में सेक्स सीडी कांड में फंसे विनोद वर्मा का नाम भी शामिल है.
इधर शून्यकाल में संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने स्पीकर से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के खिलाफ विशेषाधिकार भंग की सूचना पर व्यवस्था देने की मांग की.
सदन में उठा कंप्यूटर खरीदी में अनियमितता का मामला
इधर कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन ने जांजगीर-चांपा में हाई स्कूलों के लिए कम्प्यूटर खरीदी में अनियमितता का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि गड़बड़ी के दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है.
इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर की खरीदी प्रक्रियाधीन है और खरीदी प्राचार्य को करनी है. उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र के पहले कंप्यूटर खरीद लिया जाएगा.