मुंबई। मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में कल देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरनेवालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुषों की शिनाख्त हो गई है. वहीं मरनेवालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. वहीं करीब 21 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मुंबई में हुए भीषण अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
सबसे भयावह बात तो ये है कि रेस्टॉरेंट में आग बुझाने के साधन मौजूद नहीं थे, वहीं फायर एग्जिट पर भी सामान रखा हुआ था, इसके कारण लोगों को भागने का रास्ता नहीं मिला. वहीं कई महिलाओं ने खुद को पुरुषों के टॉयलेट में बंद कर लिया था, जिसके कारण धुएं से दम घुटकर उनकी मौत हो गई. वहीं आग लगने पर रेस्तरां मैनेजमेंट के लोग भाग गए.
बता दें कि गुरुवार आधी रात को सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित मोजो मेस्ट्रो रेस्टोरेंट में लगी और ये फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. फिलहाल आगू पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने मोजो मेस्ट्रो के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं होटल मालिक समेत 3 लोगों पर एफआईआर में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
मृतकों के नाम
मनिशा शाहा, प्रीति राजगिरा, तेजल गांधी, प्रमिला
खुशबू, विश्व ललानी, पारुल लकड़वाला
धैर्य ललानी, किंजल शाहा
कविता धरानी, शफाली
यश ठाकुर, सरबजीत परेला, पराची खेतानी
कई टीवी चैनलों का ब्रॉडकास्ट बाधित
कमला मिल्स कंपाउंड बिल्डिंग में कई टीवी चैनलों के भी ऑफिस हैं. आग लगने के कारण टीवी चैनल ईटी नाउ, मिरर नाउ, जूम और टीवी9 मराठी का ट्रांसमिशन प्रभावित हुआ है. आग के कारण टीवी चैनलों के इक्विपमेंट पर असर नहीं पड़े, इसलिए इन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट को स्थिति नॉर्मल होने तक बंद कर दिया है. कमला मिल्स कंपाउंड में टाइम्स नाउ, टीवी9, रेडियो मिर्ची के अलावा कई पब और होटल्स भी हैं.
पुलिस के मुताबिक मृतक महिलाएं बिल्डिंग की छत पर एक बर्थडे पार्टी में शामिल थीं. मरने वालों में 28 साल की खुशबू मेबता भी शामिल हैं, जिनका बर्थडे मनाया जा रहा था. सेनापति बापट मार्ग पर इमारत की तीसरी मंजिल पर रात करीब 12:30 बजे के बाद आग लगी. हादसे के वक्त रेस्टॉरेंट में करीब 50 लोग मौजूद थे.