राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में हर महीने एक या दो बाघों के शिकार होने की खबर सामने आती है। इसका खुलासा मप्र वन विभाग की अवैध शिकार प्रकरण की हाल ही में आई रिपोर्ट में हुआ है। पिछले 11 महीने में 14 बाघों का शिकार किया गया। जिसमें से 5 टाइगर का करंट लगाकर मारा गया है। सबसे अधिक बाघ की मौत के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे और उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है।

MP Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत, चार घायल

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर महीने तक यानी 11 महीने में शिकारियों ने 14 बाघों का शिकार हुआ। जिसमें पांच का करंट लगाकार शिकार किया गया। प्रदेश में पिछले पांच सालों में 89 ऐसे ही मामले सामने आए हैं। जिसमें से 19 बाघ को करंट लगाकर मारा गया। दो बाघ को जहर दिया गया। वहीं दो बाघ का गोली मारकर शिकार किया। रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो 2021 यानी कोरोना काल में शिकारी सबसे अधिक एक्टिव रहे। उन्होंने तब 21 बाघों को मारा था।

फिर चौंकाएगी बीजेपी: लोकसभा में उतरेंगे राज्यसभा सांसद और विधायक, विधानसभा चुनाव में जिन्हें नहीं मिला टिकट, वे भी दौड़ में शामिल

आपको बता दें कि टाइगर स्टेट एमपी में 785 बाघ हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो देश में सबसे अधिक टाइगर की मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर हैं और उत्तराखंड तीसरे नंबर पर। आइए जानते है कब कहां टाइगर की मौत हुई।

  • 3 फरवरी- कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 4 फरवरी- फीमेल उमरिया रेंज के बाहर
  • 3 मार्च- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 12 मार्च- फीमेल संजय दुबरी नेशनल पार्क के अंदर
  • 22 मार्च- फीमेल कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 30 मार्च- फीमेल कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 1 अप्रैल- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 3 अप्रैल- मेल बांधव टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 5 अप्रैल- फीमेल का कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 7 मई- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 9 मई- पेंच टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 17 मई- शहडोल नॉर्थ इलाके में बाहरी एरिया
  • 18 मई- फीमेल बांधवगढ़ के अंदर
  • 22 मई- पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 4 जून- मेल बालाघाट
  • 17 जून- फीमेल कान्हा नेशनल पार्क के अंदर
  • 17 जून- मेल नौरादेही अभ्यारण
  • 6 जून- अब्दुल्लागंज
  • 26 जून- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
  • 16 अगस्त- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 21 जुलाई- मानपुर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 8 अगस्त- मंडला सिवनी के बाहर
  • 9 अगस्त- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 31 अगस्त- कान्हा नेशनल पार्क के अंदर
  • 15 अक्टूबर- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 20 अक्टूबर- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
  • 27 अक्टूबर- चित्रकूट फॉरेस्ट डिविजन के बाहर
  • 1 नवंबर- छिंदवाड़ा सर्कल के अंदर8 नवंबर पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus