राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट देकर सभी को चौंका दिया था। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में राज्यसभा सांसद और विधायकों को उतारने की तैयारी में है। संकेत मिलने के बाद नेता टिकट की तैयारी करने में लगे हुए हैं। टिकट कटने वाले विधायक और पूर्व मंत्री भी सांसदी की दौड़ में शामिल है।

राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और कविता पाटीदार भी मैदान में उतर सकती है।

चुनावी महासंग्राम: VIP सीटों को लेकर सामने आई BJP की आंतरिक सर्वे रिपोर्ट, इन मंत्रियों को करना पड़ रहा हार का सामना

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी का कार्यकाल जून 2026 तक है। कविता पाटीदार का कार्यकाल जून 2028 तक है। जबकि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा राज्यसभा सांसद और विधायकों को लोकसभा के रण में उतार सकती है।

सीटें अटकीं तो होगी बाड़ाबंदी: पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी-कांग्रेस की प्लानिंग, विधायकों को बाहर भेजने की तैयारी

रिपोर्ट और जीत के आधार पर मिलेगा टिकट- बीजेपी

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। बीजेपी में रिपोर्ट मायने रखती है। जीतने वाले कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेंगे। भाजपा में बड़ा-घोटा कुछ नहीं होता। केंद्रीय मंत्री भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

WHO IS CM ? एक अनार सौ बीमार, सीएम फेस के कितने दावेदार: BJP सरकार बनने पर शिवराज बनेंगे मुख्यमंत्री या किसी और को मिलेगा मौका..?

कांग्रेस बोली- बीजेपी के पास नेता नहीं

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के पास मजबूत नेता नहीं बचे। केंद्रीय मंत्रियों को विधायक का चुनाव लड़वाया। अब लोकसभा के लिए राज्यसभा से चेहरे तलाश रहे हैं। भाजपा के पास अब जीतने वाले नेता नहीं बचे।

ये भी पढ़ें…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus