राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। एमपी में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर विधायकों की बाड़ाबंदी की प्लानिंग की जा रही है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में मंथन हो रहा है। अगर सीटें अटकीं तो नवनिर्वाचित विधायकों को बाहर भेजा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पूर्व बहुमत नहीं मिलने पर बाड़ाबंदी की जाएगी। बीजेपी और कांग्रेस किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए नतीजों के बाद विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी। नवनिर्वाचित विधायकों को होटल या रिसॉर्ट में ठहराया जा सकता है। बताया गया कि कांग्रेस विधायक कर्नाटक जाएंगे तो वहीं बीजेपी महाराष्ट्र भेजने की तैयारी कर रही है। बाड़ाबंदी के दौरान विधायकों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया जाएगा।

2023 में किसकी सरकार ? खिलेगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ आएगी सत्ता: चुनावी नतीजों से पहले ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी

आपको बता दें कि एमपी में वोट प्रतिशत बढ़ने से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां उत्साहित नजर आ रही है। ऐसे में दोनों को ही उम्मीद है कि उसे पूर्ण बहुमत मिलेगा। यदि सीटें अटकीं तो फिर विधायकों को बाहर भेजा जाएगा। ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से बचा जा सके।

सट्टा बाजार में किसकी सरकार ? इस पार्टी की जीत का दावा, सटोरियों ने प्रत्याशियों के भी खोले भाव, Satta का सियासी समीकरण जानकर रह जाएंगे हैरान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus