कानपुर. उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड के साथ ही शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसी बीच भीषण सर्दी के शिकार लोगों ने दम तोड़ दिया. शनिवार को सर्दी के चलते 14 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस संबंध में हृदय रोग संस्थान ने हार्ट अटैक पीड़ितों का आंकड़ा जारी किया है.

हृदय रोग संस्थान द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक संस्थान में इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हुई है. पीड़ित 8 लोगों को मृत अवस्था में पहुंचाया गया. शनिवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 54 मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि संस्थान में 604 ह्रदय रोगियों का इलाज जारी है. बीते एक सप्ताह में 98 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश भीषण ठंड को लेकर CM योगी के निर्देश, कहा- निराश्रितों को ठंड में न हो कोई समस्या

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है. जिनमें पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली और भी अन्य जिले शामिल हैं. जिसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक