पंजाब की भगवंत मान सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मान सरकार ने बच्चों के लिए शौचालय और स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ फर्नीचर के लिए करोड़ों रुपये का फंड आवंटित किया है।
पंजाब की समाज कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए 1419 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने जा रही है। इसमें से 56 केंद्रों का निर्माण शुरु भी हो चुका है और वहीं बाकी केंद्र का काम भी जल्दी शुरु होगा।
पंजाब में कुल 1419 ने नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाएंगे जाएंगे। वहीं, 56 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही 350 केंद्रों की मरम्मती भी शामिल है, जिसमें हर एक केंद्र को 2 लाख रुपये मरम्मत के लिए दिए जाएंगे। पुराने आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड भी किया जाएगा।

मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि 353 केंद्रों के लिए 35 लाख रुपये की राशि भी जारी की है, जिनमें टॉयलेट नहीं थे और कई आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनमें फर्नीचर भी नहीं है। बच्चों को नीचे बैठना पड़ता है, तो 21 करोड़ रुपये फर्नीचर के लिए भी जारी किए हैं। राज्य सरकार जरुरत के हिसाब से आगे भी आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करेगी।
- हाईकोर्ट ने नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं और आवारा मवेशियों की समस्या पर जताई गंभीर चिंता, तुरंत ठोस कार्रवाई के निर्देश, मुख्य सचिव को हलफनामा न देने पर भी लगाई फटकार
- ‘चुनाव आयोग बच नहीं सकता…’,अखिलेश ने इलेक्शन कमीशन पर साधा निशाना, कहा- अगर ये झूठ नहीं है तो ये सफ़ाई देने में इतने साल क्यों लग गये?
- Sehore News: सोयाबीन की खराब फसल हाथों में लेकर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, बीमा दो के लगाए नारे
- सीहोर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी जब्बार खान गिरफ्तार, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक निलंबित, हाउसिंग बोर्ड में चल रही थी ईसाई प्रार्थना सभा
- मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना : 36 युवाओं को मिली विभिन्न विभागों में पोस्टिंग, लिस्ट जारी…