पंजाब की भगवंत मान सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मान सरकार ने बच्चों के लिए शौचालय और स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ फर्नीचर के लिए करोड़ों रुपये का फंड आवंटित किया है।
पंजाब की समाज कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए 1419 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने जा रही है। इसमें से 56 केंद्रों का निर्माण शुरु भी हो चुका है और वहीं बाकी केंद्र का काम भी जल्दी शुरु होगा।
पंजाब में कुल 1419 ने नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाएंगे जाएंगे। वहीं, 56 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही 350 केंद्रों की मरम्मती भी शामिल है, जिसमें हर एक केंद्र को 2 लाख रुपये मरम्मत के लिए दिए जाएंगे। पुराने आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड भी किया जाएगा।
मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि 353 केंद्रों के लिए 35 लाख रुपये की राशि भी जारी की है, जिनमें टॉयलेट नहीं थे और कई आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनमें फर्नीचर भी नहीं है। बच्चों को नीचे बैठना पड़ता है, तो 21 करोड़ रुपये फर्नीचर के लिए भी जारी किए हैं। राज्य सरकार जरुरत के हिसाब से आगे भी आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करेगी।
- पीएम मोदी ने बताया कौन है वो शख्स जो मुझसे ‘तू’ करके करता है बात, प्रधानमंत्री ने अपने पहले पॉडकास्ट में खोले कई राज Watch Video
- Video: बल्ला टूटा, बाल-बाल बचे David Warner, हैरान रह गए सभी…
- Rajasthan News: अप्रैल में शुरू हो सकती हैं पचपदरा रिफाइनरी की 2 यूनिट, सीएम भजनलाल ने लिया जायजा
- Makar Sankranti: सूर्य का पुष्य नक्षत्र में भ्रमण, क्या है इसके मायने, इन्हें मिलेगा लाभ…
- टीआई, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक लाइन अटैचः इस मामले में एसपी ने की कार्रवाई