15 BLO Died During SIR Campaign: देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (special intensive revision) अभियान चल रहा है। हालांकि अभियान के दौरान बीएलओ की मौत और सुसाइड चिंता का कारण बन गई हैं। पिछले 19 दिन में 6 राज्यों में 15 बीएलओ की मौत हो गई है। बीएलओ की मौतों पर राजनीति भी तेज हो गई है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में बूथ स्तर के अधिकारियों की मौतों के लिए एसआईआर की प्रक्रिया को दोषी ठहराया है। सीएम ममता बनर्जी ने बीएलओ के सुसाइड पर चुनाव आयोग की आलोचना की है।
21 नबंवर की रात से 22 नवंबर के मध्य प्रदेश में दो बीएलओ की ‘बीमारी’ के कारण मौत हो गई। बीएलओ को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब6कि पश्चिम बंगाल में एक महिला बीएलओ ने भी आत्महत्या कर ली। मृतकों के परिजनों ने ज्यादा काम और लक्ष्य पूरा करने के दबाव को मौत का कारण बताया है।
निर्वाचन आयोग की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार बड़े राज्यों में राजस्थान में सर्वाधिक 60.54% फॉर्म डिजिटलाइज हुए हैं। वहीं, केरल में सबसे कम 10.58% फॉर्म डिजिटल हो पाए हैं। कुल 98.98% फॉर्म बंट चुके हैं।
बंगाल: दूसरा सुसाइड, अब तक 3 की मौत हुई
- पश्चिम बंगाल: में नदिया में बीएलओ रिंकू का शव घर की छत से लटका मिला। सुसाइड नोट भी मिला। राज्य में एसआईआर से जुड़ा दूसरा सुसाइड, तीसरी मौत है।
- राजस्थान: जयपुर में रविवार को बीएलओ मुकेश जांगिड़ (48) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। करौली में बीएलओ की मौत। सवाई माधोपुर में एक बीएलओ को हार्ट अटैक।
- गुजरात: 4 दिन 4 BLO की मौत अहमदाबाद में फारूक और दाहोद में बचूभाई बीमार, भर्ती।
मध्य प्रदेश: एक रात में 2 बीएलओ की मौत, एक लापता, दो को हार्ट अटैक
मप्र के रायसेन में शनिवार को बीएलओ रमाकांत पांडे की मौत हुई। परिजनों ने बताया कि योगेश चार रातों से नहीं सोया था। ऑनलाइन मीटिंग के बाद बेहोश होकर गिरा था। फिर बचाया नहीं जा सका। दमोह के सीताराम गोंड (50) भी फॉर्म भरते समय बीमार। इलाज के दौरान मौत। रायसेन के बीएलओ नारायण सोनी छह दिन से लापता हैं। परिजनों ने कहा, टारगेट, देर रात मीटिंग और निलंबन की चेतावनी से परेशान थे।भोपाल में शनिवार को काम कर रहीं बीएलओ कीर्ति कौशल और मोहम्मद लईक को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

