यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी (katni) जिले में 15 करोड़ धान (Paddy) की बड़ी चोरी मामले को दबाने लीपापोती शुरू हो गई है। जिले के मझगवां ओपन कैप (Open cap) से चोरी धान का जांच दल को भौतिक साक्ष्य (physical evidence) कराने 36 हजार बोरियों में कचरे और मिट्टी (garbage and soil) भर रहे है।
मीडिया कर्मी जब घटनास्थल पहुंचा तो बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां ओपन कैप मैं देखा कि 36000 बोरियों को मिट्टी और कचरा भरकर के तैयार किया जा रहा है, जिससे चोरी हुई घटना को दबाया जा सके। 36000 बोरियों की लागत 7 करोड़ के लगभग आ रही। लल्लूराम की टीम को देखकर स्टेट वेयरहाउस और गो ग्रीन कंपनी के कर्मचारी भाग गए जो मजदूरों से कचरा भरवा रहे थे।
बता दें कि लगभग 7 करोड़ रुपये कीमत की 36 हजार धान की बोरियां मझगवां ओपन कैप से चोरी हुई थी। धान की एक बोरी की कीमत 1950 रुपये है। प्रति बोरी के हिसाब से 36 हजार बोरियों की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये होती है। ओपन कैप स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन (swc) का है। स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने ओपन कैप को गो ग्रीन कंपनी को किराए पर दिया है। चोरी की जवाबदारी भी किराएदार कंपनी की है। मामला वर्ष 2020- 21 का है। धान चोरी होने से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक