अमृतांशी जोशी,भोपाल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज से 17 जनवरी तक दो दिवसीय G-20 का सम्मेलन आयोजन किया गया है. कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में आयोजित सम्मेलन की थीम ‘थिंक 20 गवर्नेंस विद लाइफ, वैल्यू एंड वेल बीइंग’ है. सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि देश के हार्ट लैंड में आप सबका स्वागत है. मेहमान हमारे और भगवान जैसा होता है. मैं आप सभी का यहाँ पर स्वागत करता हूँ.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुझे लग रहा है कि भोपाल इंटेलेक्चुअल कैपिटल हो गया है. चिंतन मंथन पर निश्चित तौर पर अमृत निकलेगा. भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. धरती सबके लिए है. उस धरती पर अलग-अलग देशों के रूप में चैम्बर बना लिए. हम सबकी चेतना लेकिन एक ही है. इसलिए हम प्राणियों की भी पूजा करते है. हम गाय माता की पूजा करते है. हम भारत है हम पेड़ और पहाड़ों की पूजा करते है. हम केवल बात ना करे हम उसे अपने जीवन में उतारे. पाँच बातें है- एक पेड़ लगाना, पानी बचाना, बिजली बचाना है.

पृथ्वी का सामूहिक संरक्षण करना हम सबका काम- शिवराज

उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेटी बचाओ अभियान चल रहा है. सेक्स रेश्यो गड़बड़ा रहा था. इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई. पृथ्वी का सामूहिक संरक्षण करना हम सबका काम है. युद्ध नहीं शांति से काम करना है. सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट सब जंगल का क़ानून है. हमें भी अप्लाई करना है. G-20, G-7 क्यों सबने अपने अपने कम्पार्टमेंट बनाए है. क्यों ना पूरी दुनिया एक साथ आजाते एक स्टेज पर चर्चा करे. सिर्फ मीटिंग में मत बैठना. हमारा प्रदेश बहुत सुंदर है साँची, ट्राइबल म्यूज़ियम और भीमबेटिका ज़रूर घूमे.

G-20 के तहत थिंक-20: मुख्यमंत्री शिवराज ने डेलीगेट्स के साथ किया पौधा रोपण, आज भोपाल पर रहेगी दुनिया की नजर

सीएम ने प्रतिनिधियों से घूमने किया आग्रह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने थिंक 20 के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि मप्र में 11 टाइगर रिजर्व है. मप्र की वाइल्ड लाइफ देखने जरूर जाए. मप्र टाइगर स्टेट है. हमारे भोपाल में टाइगर सड़कों पर हैंडसेक करने आ जाते है.

काम करने के नज़रिए को बदलने की ज़रूरत- सुमन बेरी

नीति आयोग भारत के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी ने अपने संबोधन में कहा कि इकॉनोमिक डेवलपमेंट के लिए असल मायने निकालने के ज़रूरत है. इसलिए हमने यह तय किया है कि G-20 की कई मीटिंग भारत में करवाई जाए. आज सुबह हम लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ पौधरोपण किया. जो बताता कि कैसे हमें अपने काम करने के नज़रिए को बदलने की ज़रूरत है. यही लाइफ़ वैल्यू हमें अपनाने की ज़रूरत है. किस तरह से हमें ग्लोबल और G- 20 देशों के साथ हाथ बढ़ाकर एक निष्कर्ष निकालाना है. इसलिए हम लगातार प्रयास कर रहे है.

Madhya Pradesh में 8 हजार से ज्यादा डॉक्टर आंदोलन की राह पर: हर जिले में निकलेगी चिकित्सा बचाओ यात्रा, कामबंद हड़ताल भी करेंगे, जानिए वजह

बता दें कि G-20 सम्मेलन का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में किया गया है. सम्मेलन की थीम ‘थिंक 20 गवर्नेंस विद लाइफ, वैल्यू एंड वेल बीइंग’ है. राजधानी की सड़कों से लेकर प्रमुख इमारतें और ऐतिहासिक स्थलों को सजाया गया है.

G-20 सम्मेलन में आए देशी और विदेशी मेहमानों को मध्य प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने की व्यवस्था की गई है. मेहमानों को राजधानी स्थित ट्राइबल म्यूजियम, मानव संग्रहालय, भारत भवन, शौर्य स्मारक का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा भोपाल स्थित ट्राइबल म्यूजियम, मानव संग्रहालय, भारत भवन, शौर्य स्मारक आदि भी ले जाने का प्लान है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus