नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में कोविड के 1537 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही 794 मरीज ठीक भी हुए हैं. संक्रमण दर 32.25 प्रतिशत से घटकर 26.54 प्रतिशत हो गई है. दिनभर में 5791 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 794 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया. 5791 टेस्ट में से 1537 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 3827 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 350 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें से 123 आईसीयू में, 121 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को भय के चक्र को सामूहिक रूप से तोड़ने पर बल दिया और कहा कि महामारी की थकान की वजह से कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों में देश के प्रयासों को कमतर नहीं होने देना चाहिए. दुनिया भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का जिक्र करते हुए मांडविया ने कहा, “हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम भय और उपेक्षा के चक्र को सामूहिक रूप से तोड़ें, महामारी की थकान को इससे निपटने की तैयारी, रोकथाम और प्रतिक्रिया के संबंध में हमारे प्रयासों को कम नहीं करने दें.”