16.80 Lakh Duplicate Voters in Bengal: बंगाल में 16.80 लाख डुप्लीकेट वोटर है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब तक जनता के वोट से नहीं बल्कि चोरी के वोट से जीतती रहीं हैं। ये आरोप पश्चिम बंगाल भाजपा ने लगाय़ा है। बीजेपी (BJP) के प्रतिनिधियों ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (West Bengal State Election Commission) से मुलाकात कर एक्शन की मांग की है।

BIG BREAKING: RBI को बम से उड़ाने की धमकी, आरबीआई गवर्नर को रूसी भाषा में ईमेल कर कहा- रोक सकते हो तो रोक लो- RBI Bomb Threat

दरअसल पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में डुप्लिकेट नामों के मुद्दे पर राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर विषय पर सारी जानकारी देते हुए उन्हें पत्र सौंपा।

एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस: अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या को खोज रही, शाहीन बाग इलाके में लोगों ने किया विरोध

शिशिर बाजोरिया ने कहा, ”आज हमारा सबसे अहम मुद्दा बंगाल की वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाना था। हम लोगों ने उसे अच्छी तरह से देखा। पूरी जांच की, और कंप्यूटर में भी अच्छे से लिस्ट चेक की। बंगाल में 16 लाख 81 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं, जिसके तीन फील्ड मैच करते हैं और 32 हजार डुप्लीकेट वोटर निकले हैं, जिसका एपिक नंबर एक ही है। उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जो दो बड़े जिले हैं, उनमें सात लाख 20 हजार डुप्लीकेट वोटर हैं और इन्हीं दो जिलों से तृणमूल कांग्रेस 80 के लगभग सीट जीतती है।

रिश्वतखोर जज : जमानत के बदले महिला से मांगे 5 लाख, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर एफआईआर, अब होगी गिरफ्तारी…

बीजेपी नेता ने कहा, ”विरोधी पार्टी और हम वहां शून्य पर हैं। यह जनता के वोट से नहीं बल्कि चोरी के वोट से जीते है। हमारी ये मांग है कि इसमें आपको संशोधन करना पड़ेगा और इसका एक बहुत साधारण उपाय है कि एक ही दिन आप सबको हियरिंग दीजिए, पूरे बंगाल में एक ही दिन और एक ही समय में सभी को बुलाइए, तो असल में एक ही नाम के जो दो वोटर हैं वे दो जगह खड़े हो जाएंगे। सीईओ साहब ने हमारी मांग पर कहा है कि वह जल्द से जल्द इस पर गौर करेंगे।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m