बिहार। प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के बीच भले ही लोग अपनी रक्षा करने को मजबूर हों, लेकिन सरकार के मंत्रियों को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराई गई है. फिर भी ऐसा लगता है कि इन मंत्रियों को सरकारी सुरक्षा पर ज्यादा भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद किया है.

मुकम्मल नहीं हुआ इश्क ! रिश्ते में लगने वाले भाई से प्रेम करती थी लड़की, घर में मिली लहूलुहान लाश

दरअसल, 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक परंपरा शुरू की थी. इसके तहत कैबिनेट के सभी मंत्रियों को साल के आखिरी दिन अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना होता है.

मोहब्बत ने तोड़ी धर्म की दीवार : शादी के बाद महिला ने बताया जान का खतरा, पुलिस से की सुरक्षा की मांग

इसी के तहत इस साल भी मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. इसमें एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है. वह यह है कि नीतीश कुमार की कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री राइफलें, बंदूक और पिस्तौल रखने के शौकीन हैं.

संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि सरकार के 31 मंत्रियों में से 16 मंत्रियों के पास राइफल, बंदूक और पिस्तौल है.

अंग्रेज अफसर की बेटी और आदिवासी युवक की मोहब्बत के स्मारक पर नये साल का सूर्योदय देखने यहां जुटेंगे सैलानी

सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक खान और भूतत्व मंत्री जनक राम के पास 30.06 बोर का एक राइफल है जिसकी कीमत ₹1,25,000 है तथा .32 बोर का एक पिस्तौल भी है जिसकी कीमत ₹4,05,000 है. इसी तरीके से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के पास भी ₹4,00,000 की एक राइफल है.

नीतीश कुमार सरकार में 3 महिला मंत्री भी हैं और इनमें से दो के पास जिनमें उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह शामिल है उनके पास हथियार है. रेनू देवी के पास एक पिस्तौल है तो वहीं लेसी सिंह ने सार्वजनिक किया है कि उनके पास एक राइफल और डबल बैरल की बंदूक है.

कत्ल से रिश्ते भी कराह उठे: भाई ने किया बहन का सिर कलम, फिर मां-बेटे ने ली लाश के साथ सेल्फी, बहन ने की थी इश्क करने की जुर्रत

जिन अन्य मंत्रियों ने भी अपनी संपत्ति के बारे में खुलासा किया है कि उनके पास हथियार है उनमें जमा खान, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, रामसूरत राय, संतोष सुमन, मंगल पांडे, अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह. सुभाष सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज और नारायण प्रसाद शामिल है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला