नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले सामने आए, जबकि 220 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज साझा किए हैं. बीते 24 घंटे में 220 मौतें होने के साथ ही देशभर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 080 हो गई है. इस बीच देशभर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 1,270 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों में से 374 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 23 राज्यों ने नए वेरिएंट की सूचना दी है.
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,585 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 हो गई.

 

CORONA के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली मेट्रो यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कर रहा संघर्ष

 

भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 91,361 सक्रिय मामले हैं, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.26 प्रतिशत है. इस बीच देशभर में कुल 12,50,837 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा बढ़कर 67.78 करोड़ हो गया. बीते 47 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत है, जो 1 प्रतिशत से भी कम है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 88 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 123 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. बीते 24 घंटे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 66,65,290 खुराक दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 144.54 करोड़ तक पहुंच गया.

आपके काम की खबर: Delhi Metro के बाहर नजर आ सकती लंबी कतारें, यात्रियों के सफर करने के लिए बने नए नियम, आप भी जानिए

 

अब तक जिन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है, उनमें से महाराष्ट्र इस प्रकार के 450 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है. उनमें से स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 125 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे ज्यादा 320 मामले सामने आए हैं. हालांकि, इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 109 ओमिक्रॉन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आगे और सख्त होंगे प्रतिबंध

 

अन्य राज्यों में गुजरात में अब तक 97 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं और राजस्थान में कुल 69 मामले हैं. तेलंगाना में 62 लोगों ने अब तक ओमिक्रॉन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 46 है। कर्नाटक ने 34 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए हैं और आंध्र प्रदेश में अब तक इस प्रकार के 16 मामले हैं. हरियाणा और ओडिशा में 14-14 ओमिक्रॉन मामले हैं जबकि पश्चिम बंगाल में अब तक 11 मामले सामने आए हैं. हालांकि, ओमिक्रॉन मामले की संख्या मध्य प्रदेश में 9 और उत्तराखंड में 4 मामलों में एकल अंक में है, जबकि चंडीगढ़ और जम्मू और कश्मीर में 3 ओमिक्रॉन मामले हैं। उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अब तक 2 मामले हैं। इस बीच, गोवा, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में अब तक एक-एक ओमिक्रॉन मामला सामने आया है.

 

राज्यों के अनुसार ओमिक्रॉन के केस

  • महाराष्ट्र- 450 केस
  • दिल्ली- 320 मरीज
  • केरल- 109 मरीज
  • गुजरात- 97 मरीज
  • राजस्थान- 69 मरीज
  • तेलंगाना- 62 मरीज
  • तमिलनाडु- 46 मरीज
  • कर्नाटक- 34 मरीज
  • आंध्रप्रदेश- 16 मरीज
  • ओडिशा- 14 मरीज
  • हरियाणा- 14 मरीज
  • पश्चिम बंगाल- 11 मरीज
  • मध्यप्रदेश- 9 मरीज
  • उत्तराखंड- 4 मरीज
  • चंडीगढ़- 3 मरीज
  • जम्मू-कश्मीर- 3 मरीज
  • उत्तर प्रदेश- 2 मरीज
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- 2 मरीज
  • गोवा- 1 मरीज
  • हिमाचल प्रदेश- 1 मरीज
  • लद्दाख- 1 मरीज
  • मणिपुर- 1 मरीज
  • पंजाब – 1 मरीज