Erode East By-Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के साथ दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इनमें तमिलनाडु (Tamil Nadu) के इराेड ईस्ट सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां वोटिंग (Voting) के लिए 237 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक इरोड ईस्ट सीट पर 42.41 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कांग्रेस (Congress) विधायक ईवीकेएस इलांगोवन (E. V. K. S. Elangovan) की मृत्यु हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि साल 2024 में कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण यह सीट खाली थी. इस पर अब चुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर 44 निर्दलीय उम्मीदवार समेत 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. हालांकि मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ द्रमुक और अभिनेता-राजनेता सीमान की नाम तमिलर काची (एनटीके) के बीच है.
इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव के लिए द्रमुक ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को मैदान में उतारा है जबकि एनटीके से एम के सीतालक्ष्मी उम्मीदवार हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और भाजपा ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. आपको बता दें कि इरोड ईस्ट क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं. 237 मतदान केंद्रो में से 9 बूथों को अतिसंवदेनशील घोषित है. यहां सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक