प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम चरडोंगरी के गुड़ फैक्ट्री में 16 वर्षीय किशोर की चरखे में फंसकर मौत हो गई. घटना के बाद 1 घंटे तक शव चरखे में फंसा रहा.

सूचना मिलने पर पिपरिया थाना से पुलिस की टीम पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक फग्गन सिंह मध्यप्रदेश के गढ़ी का रहने वाला था.

बताया जा रहा है अपने पिता के साथ गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी के लिए ग्राम चरडोंगरी आया था. जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है. यहां 400 से अधिक गुड़ फैक्ट्री संचालित हैं. जहां काम करने अन्य राज्यों से मजदूर आते हैं.

बहरहाल, अब सवाल ये उठता है कि नाबालिगों से काम कराना कानून अपराध है. बावजूद इसके नाबालिग से फैक्ट्री में काम कराया जा रहा था. फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही मासूम को निगल गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus