पीओके में एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश भर में जोश का जज्बा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया में भारतीय सेना को इसके लिए बधाई दी जा रही है. ट्विटर, फेसबुक में बकायदा हैश टैग लगा कर सर्जिकल स्ट्राइक का लोग जश्न मनाया जा रहा है. कई हैश टैग एक के बाद एक ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं पाकिस्तान को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कई फनी ट्वीट ट्विटर यूजर्स ने किये हैं.
ऐसे ही एक ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्तान की एयर फोर्स बदला लेने के लिए तैयार है. ट्विटर यूजर ने इसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया है.
Pakistan Air Force Getting
Ready For Retaliation
??????
PKMKB @ImranKhanPTI#Surgicalstrike2 ? pic.twitter.com/9hh1G6GELz— ʰᵃʳᵈʸ (@hardykhiladi) February 26, 2019
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है भारतीय वायु सेना के पेलोड हमले का जवाब देने की तैयारी में पाकिस्तानी एयरफोर्स
Pakistani Air Force getting ready to retaliate Indian Air Force’s payload at #Balakot pic.twitter.com/xGz6gf0I8T
— Akshay Kanitkar (@akshaykanitkar) February 26, 2019
आपको याद होगा पुलवामा में आत्मघाती हमले में अपनी जान देने वाले आंतकी आदिल अहमद डार का हमले से पहले का एक वीडियो आया था. जिसमें वह उसने कहा कि हमले के बाद वो जन्नत जाने वाला है, जहां उसकी मुलाकात हूरों से होगी. इसका मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि भारतीय वायु सेना द्वारा जैश के 300 लोगों को 72 हूरों से मिलने बालाकोट से भेजा.
More than 300 Jaish guys transported from #Balakot by #IndianAirForce to meet their 72 Hoors ?? #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/1xqE59mIte
— Rosy (@rose_k01) February 26, 2019
कल 25 फरवरी को पाकिस्तान डिफेन्स की ओर से एक ट्विट किया गया था जिसमें कहा गया था कि चैन से सोईये क्योंकि पाकिस्तान एयर फोर्स चौकन्नी है, इसका माखौल उड़ाते हुए एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया, बस सोते रहे गए.
Bus Raat Sote reh gye ????#IndianArmyOurPride https://t.co/ZiwvLTjsCF
— History of India (@RealHistoryPic) February 26, 2019