रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. ऐसे में रायपुर उत्तर के 17 कांग्रेस पार्षद उम्मीदवारों ने विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में ऑफ़िसर कॉलोनी देवेन्द्र नगर से आतिशबाजी और गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि उत्तर रायपुर के 17 पार्षद उम्मीदवार को लेकर नामांकन भरने निकले हैं. शक्ति प्रदर्शन रैली को मना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ नामांकन रैली है. जनता के बीच हम सरकार के एक साल के विकास कार्य योजना, रणनीति और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
नामांकन रैली में मौजूद पार्षद उम्मीदवारों ने कहा कि भूपेश सरकार के एक साल के विकास कार्य ही हमारा चुनावी एजेंडा होगा. बता दें कि आज (6 दिसंबर) को नामांकन का आखिरी दिन है और तीन बजे तक ही नामांकन दाख़िल किया जा सकेगा.