CRIME NEWS: एक व्यवसायी से 58 करोड़ की लूट का मामला सामने आया है. जहां एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज ने सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच देकर चूना लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारा तो पुलिस को होश उड़ गए. पुलिस ने आरोपी के घर से 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, लगभग 14 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाले कथित ‘सट्टेबाज’ अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के बारे में संदेह है कि वह नागपुर से 160 किमी दूर महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में रहता था. जब जैन के घर पर पुलिस ने रेड की तो वह उससे एक दिन पहले ही दुबई भाग गया.

इस छापेमारी के दौरान आरोपी सट्टेबाज के घर से 17 करोड़ रुपये नकद, सोने के बिस्कुट और आभूषण के रूप में 14 किलो सोना और 200 किलो चांदी मिली. हालांकि, सट्टेबाज जैन ने पुलिस को चकमा दे दिया. ऐसा संदेह है कि वह दुबई भाग गया है, अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें