पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना है, लेकिन इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, नीतीश कुमार को विधानसभा के पटल पर एनडीए सरकार का बहुमत साबित करना है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए हैं.

बता दें कि राजश्री यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा है कि “नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए… वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता, लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई. खेला होगा सब जानते थे, लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था.”

राजश्री यादव के इस पोस्ट से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. इस सबके बीच नीतीश कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मीटिंग की. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से एक साथ थे. बीच में 2 बार इधर-उधर जरूर हो गए, लेकिन अब फिर वहीं रहेंगे. अब इधर-उधर नहीं होंगे.

अब इसको लेकर कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि कुछ भी हो सकता है, हम लोग विपक्ष के लोग एक हैं. कांग्रेस टूटने वाली नहीं, कांग्रेस के विधायक बिल्कुल अटूट है, विधायक की संख्या बल का खेल है. हमारे नेताओं के संपर्क में लोग हैं और हमारा प्रयास भी है, जब हमारे पार्टी के लोगों से बात करके कन्फ्यूजन फैला करके तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं तो कांग्रेस और दूसरे लोग क्यों नहीं कर सकते, पूरी संभावना है कि एनडीए सरकार गिर जाएगी.