रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 2 हजार 500 से अधिक हो गई है. राज्य में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 1 हजार 721 नए मरीज सामने आए है, जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 1 हजार 813 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 3 हजार 416 हो गई है. स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 83 हजार 190 है. कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 226 है. अब तक कोरोना से 2 हजार 507 लोगों ने जान गंवाई है. आज प्रदेश में 25 हजार 991 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

आज दुर्ग जिले में 97, राजनांदगांव में 123, बालोद 67, बेमेतरा 71, कबीरधाम 56, रायपुर 144, धमतरी 70, बलौदाबाजार 69, महासमुंद 90, गरियाबंद 38, बिलासपुर 125, रायगढ़ 164, जांजगीर-चांपा 130, मुंगेली 30, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 4, सरगुजा 53, कोरिया 13, सूरजपुर 22, बलरामपुर 10, जशपुर 9, बस्तर 29, कोंडागांव 60, दंतेवाड़ा 17, सुकमा 9, कांकेर 34, नारायणपुर 1, बीजापुर 12 और अन्य राज्य से 6 कोरोना मरीज मिले हैं.

देखिए जिलेवार आंकड़े-