रवि गोयल जांजगीर। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिले में स्थापित 98 उद्योगों पर डायवर्सन भू-राजस्व की बकाया 18 करोड़ 61 लाख 37 हजार 630 रूपये की राशि एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से जमा कराने के निर्देश दिये हैं. बकाया राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित उद्योगों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

तहसील वार  उद्योगों की संख्या एवं बकाया डायवर्सन भू-राजस्व की राशि इस प्रकार है.

अकलतरा तहसील के 8 उद्योगों पर 10 करोड़ 63 लाख 61हजार 738 रूपये, बलौदा तहसील के 9 उद्योगों पर 2 करोड़ 2 लाख 15 हजार 237 रूपये.

जांजगीर तहसील के 27 उद्योगों पर 26 लाख 41 हजार 667, सक्ती तहसील के अंतर्गत 12 उद्योगों पर 32 लाख 40 हजार 487 रूपये.

नगवाढ़ तहसील के अंतर्गत 6 उद्योगो पर 1 लाख 97 हजार 505 रूपये, मालखरौदा के 21 उद्योगों पर 39 लाख 31 हजार 643 रूपये.

डभरा के 14 उद्योगों पर 4 करोड़ 58 लाख 119 रूपये और चांपा तहसील के अंतर्गत स्थापित 1 उद्योग पर 37 लाख 49 हजार 234 रूपये डायवर्सन भू-राजस्व बकाया है. वसूली हेतु सभी उद्योगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है.