दीपक वर्मा, आरंग, रायपुर। हाथियों का दल एक बार फिर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहा है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है. रायपुर से सटे आरंग में 18 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. यहां शहर से केवल 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर खरोरा मार्ग पर ग्राम गुल्लू स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के पास खेतों में हाथियों का दल घूम रहा है.

चूंकि पास में ही मैट्स यूनिवर्सिटी है, साथ ही खेत और लोगों के घर हैं, इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में पुलिस, महासमुंद और रायपुर के वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि आरंग के पास ग्राम देवरी आकोली के पास खेतो में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी राजधानी रायपुर के पास हाथियों का दल आ गया था. उस वक्त रायपुर से 30 किलोमीटर दूर आरंग तहसील के फरफौद गांव में 15-20 हाथियों के दल की आमद हुई थी, जिससे लोग दहशत में आ गए थे. हाथियों ने कई एकड़ में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था.