भुवनेश्वर। ओडिशा के 18 खिलाड़ियों को कथित तौर पर अमानवीय परिस्थितियों में यात्रा करनी पड़ी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खिलाड़ी ट्रेन के शौचालय के बाहर अपने सामान के साथ ठुंसे हुए बैठे दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 18 खिलाड़ियों—10 लड़के और 8 लड़कियों को भेजा था। ओडिशा स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रसाद परिडा ने बताया कि आगे की यात्रा के लिए केवल चार खिलाड़ियों के पास ही पक्के टिकट थे। शेष खिलाड़ियों को सामान्य डिब्बों में सफर करना पड़ा। कड़ाके की ठंड में उन्हें ट्रेन के टॉयलेट के पास स्टील की फर्श पर बैठना पड़ा, जहां जगह संकरी और बदबूदार होने के साथ ही कोचों के बीच आने-जाने का रास्ता भी होता है।

वायरल वीडियो में कुछ खिलाड़ी अपने सामान पर बैठे हुए सिर से पैर तक खुद को ढककर ठंड से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी सामान के सहारे सिर झुकाए बैठे नजर आ रहे हैं। हालत यह रही कि वापसी के दौरान भी खिलाड़ियों को इसी बदतर स्थिति में यात्रा करनी पड़ी, क्योंकि लौटने के लिए भी कन्फर्म टिकट की व्यवस्था नहीं की गई थी। ओडिशा खेल प्राधिकरण के एक सहायक निदेशक ने पूरे मामले को ‘कुप्रबंधन’ करार दिया है। इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- मां के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या: अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने चिता से उतरवाया शव
- CG News : कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिव्यांग परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु, काबिज जमीन पर आंगनबाड़ी भवन बनाने से है परेशान
- पटना में नितिन नबीन का भव्य स्वागत, बोले- बीजेपी परिवार की तरह है, राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं, राज्यपाल से की मुलाकात
- शीतकालीन अवकाश में भी खुला हाईकोर्ट: रेप पीड़िता को 25 सप्ताह की गर्भावस्था में अबॉर्शन की दी अनुमति, भ्रूण का DNA सुरक्षित रखने के दिए निर्देश
- सरकार का श्री गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित मामले में हस्तक्षेप अकाल तख्त को चुनौती : धामी


