रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना का कहर जारी है. कोविड से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. रायपुर आज भी कोरोना केस मामले में टॉप पर है. इसके बावजूद कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14 में से 10 सेंटर्स में एक भी मरीज़ भर्ती नहीं हुए हैं. इसी को लेकर कोविड सेंटर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमण में नियंत्रण देखते हुए कोविड हॉस्पिटल एवं सेंटरों को बंद किया गया. रायपुर ज़िले में बने 14 कोविड हॉस्पिटल और सेंटरों को बंद कर दिया गया है. ये सभी कोविड हॉस्पिटल एवं सेंटरों में संविदा से सभी पद भरे गए थे.

तू कहे तो तेरे लिए तारे तोड़ लाऊं: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड का पर्स छीनकर भागा युवक, प्रेमी ने दौड़कर पकड़ा, देखिए LIVE VIDEO

डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 14 में से 10 सेक्टरों में एक भी मरीज़ भर्ती नहीं हुए हैं. जिला अस्पताल पंडरी कोविड हॉस्पिटल में सिर्फ़ 1 मरीज़ भर्ती हुआ है. सभी हॉस्पिटल में डॉक्टर से लेकर स्वीपर तक संविदा में भर्ती किए गए थे. 336 टोटल स्टाफ की भर्ती की गई थी. इसमें पहले चरण में डॉक्टर, नर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर लैब, टेक्नीशियन और अन्य समेत 180 लोगों को निकाला गया है.

सभी बेड मिलाकर 1462 बेड व्यवस्था की गई थी, जिसमें नार्मल 236 बेड, ऑक्सीजन 1226, ICU बेड 51, HDU 95, वेंटिलेटर 100, ऑक्सिजन प्लांट 12 की व्यवस्था की गई है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally