संतोष गुप्ता, जशपुर. 18वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन जशपुर में किया गया. 23 सितंबर से 26 सितंबर तक चले इस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कई खेले, जिनमें फुटवॉल, थ्रोवॉल, खो-खो सहित कई खेल का आयोजन किया गया. इन खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के खेल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 18वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से 1248 विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर, खेल प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

 

26 सितंबर को राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का समापन किया गया. समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत और सरस्वती शिशु उमा विद्यालय एवं होलीक्रॉस उमावि घोलेंगे की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्राओं की सुन्दर एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.  प्रदेश विभिन्न खेल जोन से आए खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट में भाग लिया. होलीक्रॉस उमावि घोलेंगे के विद्यार्थियों के बैण्ड पार्टी समारोह में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. अंत में समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का झंडा का ध्वजातरण के साथ ही इस खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई.

 

मुख्यतिथि ने प्रदेश के कई क्षेत्रों से आएं खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहे कि खेल में जीत-हार के पहलू है. मगर खिलाड़ी भावना से खेला गया खेल ही सर्वोत्तम जीत का हकदार होता है.उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से हमारे प्रदेश में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने आने का मौंका मिलता है. कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए.

समापन अवसर पर इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, डीईओ बीआर ध्रुव, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, राज्य क्रीड़ा पर्यवेक्षक डीईओ एन कूजूर ,राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक शशिकांत सिंह, उप प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी, एबीइओ कल्पना टोप्पो ,बीपी जाटवर, संजीव शर्मा , प्राचार्य एनईएस विजय रक्षित , किशोर केरकेट्टा,  सरफराज आलम, जयेश टोपनो, सरीन राज, प्रदीप मिश्रा, नंदकिशोर चौहान ,रवि भगत, नरेंद्र राम, जोगेंद यादव, प्रदीप चौरसिया, सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

18वीं शालेय प्रतियोगिता में इन टीमों ने जमाया कब्जा

  • खो-खो प्रतियोगिता बालक 14 वर्ष वर्ग में विजेता – कोण्डगांव, उपविजेता- कांकेर
  • खो-खो बालिका 14 वर्ष वर्ग में विजेता – जसपुर, उपविजेता – दुर्ग
  • फुटवॉल बालक 17 वर्ष में विजेता – रायपुर, उपविजेता – सरगुजा
  • फुटवॉल बालिका 17 वर्ष वर्ग में विजेता – बस्तर, उपविजेता – दुर्ग
  • थ्रोवॉल बालक 19 वर्ष वर्ग में विजेता – कबीरधाम, उपविजेता – कोण्डगांव
  • थ्रोवॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में विजेता – कबीरधाम, उपविजेता – दुर्ग
  • फुटवॉल बालक 19 वर्ष वर्ग में विजेता – जशपुर, उपविजेता – सरगुजा
  • फुटवॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में विजेता – जशपुर, उपविजेता – सरगुजा

सहित कई खिलाड़ी विजेता रहे. खेल प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट के लिए सरगुजा जोन को पुरस्कारित किया गया.