लुधियाना. लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 12 दिसंबर को सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव आयोग द्वारा देर रात जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। इनमें भाजपा के 4, अकाली दल के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार शामिल हैं।
नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन
आज नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। वर्तमान में कुल 663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जब नामांकन पत्रों की जांच की गई, तो कुछ दस्तावेजों में खामियां पाई गईं, जिसके आधार पर नामांकन रद्द कर दिए गए। रद्द किए गए नामांकनों में वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर 45 और वार्ड नंबर 85 से भाजपा के उम्मीदवार शामिल हैं।
इसी तरह, वार्ड नंबर 12, 17 और 24 से अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन भी खारिज कर दिए गए हैं। इसके अलावा, वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस के उम्मीदवार अनमोल दत्त का नामांकन भी दस्तावेजों में कमियों के कारण रद्द कर दिया गया। हालांकि, अनमोल दत्त के भाई ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया.
चुनाव खर्च की सीमा तय, 1 महीने के अंदर विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश
इस बार आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान निर्धारित खर्च सीमा का पालन करते हुए नगर निगम चुनावों के लिए भी खर्च सीमा तय की है। इसके तहत, नगर निगम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 4 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। वहीं, नगर परिषद श्रेणी 1 के लिए खर्च की सीमा 3 लाख 60 हजार रुपये रखी गई है।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी