न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय नवयुवती के साथ लगातार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक इस्तयाक खान को गिरफ्तार कर लिया है। विशेष न्यायालय अनूपपुर ने गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया।  

READ MORE: महिला कांस्टेबल ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दी जान, पति की मौत के बाद अनुकंपा में मिली थी नौकरी

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 04 अक्टूबर 2025 को घर से “अनूपपुर जा रही हूँ” कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गई। परिजनों ने तुरंत कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  टीआई कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेंद्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम, प्रकाश तिवारी और सायबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शामिल थे। 

READ MORE: हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग से गैंगरेपः 4 युवकों ने बारी बारी से वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

टीम ने लगातार दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद पीड़िता को हरियाणा के पानीपत से सकुशल बरामद कर लिया।  महिला पुलिस अधिकारी के सामने और न्यायालय में दिए बयान में पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी इस्तयाक खान पुत्र मोहम्मद मुस्ताक खान (हाल निवासी राठौर मोहल्ला अनूपपुर, मूल निवासी रघुनाथगंज, जिला रीवा) ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।  इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इस्तयाक खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ  भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 तथा SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।  विशेष न्यायालय अनूपपुर ने गुरुवार को सुनवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H