जयपुर। बांसवाड़ा जिले की बड़ोदिया पंचायत में करोड़ों की सरकारी जमीन के कथित फर्जी आवंटन मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चांदमल जैन सहित उनके परिवार के 9 सदस्यों समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ एसीबी मुख्यालय ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2.40 करोड़ की जमीन आवंटन में धांधली का आरोप

एसीबी के अनुसार 12 अक्टूबर 2021 से 16 फरवरी 2022 के बीच पंचायत स्तर पर मिलीभगत कर मुख्य मार्ग से सटी करीब 2.40 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गलत तरीके से जैन परिवार को आवंटित की गई थी. इस गड़बड़ी में तत्कालीन वीडीओ राजकुमार शर्मा, सरपंच व मौजूदा प्रशासक रमेश डोडियार सहित जैन परिवार के कई सदस्य आरोपी बनाए गए हैं.

आरोपियों में चांदमल जैन, उनकी पत्नी नाथीबाई, बेटे नीतेश और विकास, पुत्रवधुएं राजमती और नीलम, बहू प्रियंका (पत्नी मयंक जैन) सहित पोते-पोती सेजल और तक्ष जैन शामिल हैं.

मामले की जांच डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी को सौंपी गई है.

शिकायत पर खुला मामला

यह शिकायत बड़ोदिया निवासी जयंतलाल भट्ट ने 2021 में ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन में की थी. तीन-सदस्यीय जांच कमेटी ने पाया कि यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में आबादी विस्तार हेतु आरक्षित थी, फिर भी नियमों के विपरीत जैन परिवार को आवंटित कर दी गई.

आरोप साबित, 9 प्लॉटों का बाजार मूल्य 5 करोड़ से अधिक

जयपुर एसीबी की आगे की जांच में भी आरोप सही पाए गए. जांच में खुलासा हुआ कि सड़क किनारे के 9 प्लॉट आवंटित किए गए थे, जिनकी कुल जमीन लगभग एक बीघा है और वर्तमान बाजार मूल्य 5 करोड़ रुपये से भी अधिक है.

पंचायत के पास अधिकार ही नहीं था

जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि जिस जमीन को “दान की श्रेणी” में दिखाया गया, उसके पट्टे जारी करना ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है. बिना वैध प्रस्ताव, बिना नीलामी प्रक्रिया और बिना उचित अनुमोदन के पट्टे जारी कर शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया.

एसीबी की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m