धीरज दुबे,कोरबा. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. जिले की पुलिस ने सराफा व्यवसायी के 5 साल के बच्चे का अपहरण और 7 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लल्लूराम डॉट कॉम ने सबसे पहले फिरौती देकर बच्चे को छुड़ाने की बात कही थी, लेकिन पुलिस लगातार फिरौती से इंकार कर रही थी. अब आरोपियों के पकड़ में आने के बाद फिरौती के रकम दिए जाने की पुष्टि होते ही लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर पर मुहर लग गई है.

गौरतलब है कि 21 सितंबर की शाम सराफा व्यवसायी कोमल जैन के 5 साल के बेटे का बाइक सवार 2 युवकों ने अपहरण कर 7 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी. घटना के बाद अपहरण बच्चे के परिजनों में आरोपियों के बताये स्थान पर साढ़े 6 लाख रूपये छोड़ दिये थे. बच्चे के सही सलामत मिलने के बाद पुलिस फिरौती के लिए मोबाइल पर आये काॅल के आधार पर आरोपियों का सुराग जुटाने में जुटी हुई थी, तभी इस वारदात के मुख्य आरोपी राहुल काड़े और एक नाबालिग स्कूली छात्र के शामिल होने की जानकारी सामने आई.

पुलिस ने स्कूली छात्र को कोरबा से ही हिरासत में ले लिया, वहीं घटना के बाद फरार राहुल को पुलिस ने डोगरगढ़ के एक लाॅज से गिरफ्तार कर उसके पास से फिरौती के 3 लाख 36 हजार रूपये बरामद करने के साथ ही एक आईफोन और एक लैपटाॅप के साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त कर लिया है.