शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर से तेल की चोरी की जा रही थी. खाद्य विभाग और पुलिस ने रंगे हाथों चालक रंजीत और मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. अधिकारियों ने 29 हजार लीटर के डीजल टैंकर और 10 हजार लीटर पेट्रोल टैंकर समेत 3 वाहनों को जब्त किया है. मंदिर हसौद पुलिस और खाद्य अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम से डीजल और पेट्रोल से भरे 2 टैंकर सीजी 04 एम.एच. 2921, सीजी 07 बी.के. 6385 को रवाना किया गया था. जिसमें से एक टैंकर आरंग और दूसरा बसना के पेट्रोल पंप में जा रहे थे. लेकिन मंदिर हसौद के चंदखुरी रोड स्थित साईं कॉलोनी में खड़े कर टैंकर से पेट्रोल-डीजल की चोरी की जा रही थी. इसकी सूचना किसी ने खाद्य विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का नजारा देखकर हैरान हो गए.

खाद्य अधिकारियों ने पाया कि टैंकर चालक ही सीलबंद चेंबर को खोलकर डीजल की चोरी कर रहा था. उस डीजल को अवैध रूप से गोलू नाम के व्यक्ति को 60 रुपए लीटर की दर से बेचा रहा था. पुलिस और अधिकारियों ने रंगे हाथों तेल की चोरी करते चालक रंजीत और मोहम्मद इरफान को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस को आता देख कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए है.

पुलिस और खाद्य अधिकारियों ने मौके पर चोरी किए गए 20-20 लीटर डीजल बरामद किया है. एक लावारिस वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.एस. 7724 खड़ा मिला. जिसमें 5 ड्रमों में 800 लीटर डीजल रखा हुआ था. ये डीजल भी टैंकरों से निकालकर अवैध रूप से रखा गया था. खाद्य विभाग की टीम ने एमएसएचएसडी अनुज्ञापन आदेश 1980 की धाराओं के उल्लंघन किए जाने के कारण 29 हज़ार लीटर डीजल, 10 हजार लीटर पेट्रोल सहित 3 वाहनों को जब्त किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material