जीपीएम, गौरव जैन. जिले के ग्राम कुम्हारी में भालू के हमले से तीन बच्चे घायल हो गए हैं. मरवाही से सटे जंगलों के गांवों में भालुओं के हमले लगातार होते रहे हैं. भालू के काटने से 2 बच्चों का प्राथमिक उपचार मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं एक बच्चा भालू के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे डॉक्टरों ने तत्काल बिलासपुर रिफर कर दिया है.

मिली जानकारी अनुसार, मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम कुम्हारी निवासी शिवराज, उमेश और परसराम दो भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल कर दिया. भालुओं के हमले से घायल बच्चों को आसपास के लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही भेजा गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं एक बच्चें को भालू के काटने से खून ज्यादा बह जाने से बिलासपुर भेजा गया.

पिछले कुछ समय से जंगली जानवर भालू इंसानी आबदी के बहुत ही नज़दीक पहुंच जा रहे हैं, जिससे इंसानों और भालुओं का आमना-सामना होता रहता है. भालुओं का इंसानी आबदी के पास पहुंचने का सबसे बड़ा कारण जंगलों का कम होना है. भालुओं के प्राकृतिक आवास पर लगातार छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे भालू इंसानों के बीच रुख कर रहे हैं. पिछले दिनों एक भालू मरवाही के ग्राम नरौर में चल रही रामायण कथा के दौरान पंडाल में खाने के लिए पहुंच गया था. हालांकि, खाने के बाद वहां से चला गया था.