नई दिल्ली। बिहार के दो लोगों के शव मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (ICC) के पास एक नाले में मिले. मृतकों की पहचान 31 वर्षीय खुर्शीद और 34 वर्षीय सज्जाद के रूप में हुई है. दोनों बिहार के अररिया जिले के निवासी थे. डीसीपी (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच प्रक्रिया में है.

एक आरोपी के गिरफ्तार होने की खबर

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें शाम 6.24 बजे एक फोन आया. इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी एस्टेट में दो लोग नाले में गिर गए हैं. उन्होंने कहा कि दमकल की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने सीवेज के पानी पर तैरते हुए अत्यधिक फूले हुए शव पाए. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि दोनों व्यक्तियों की हत्या करके उन्हें नाले में फेंक दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस ने एक गिरफ्तारी भी की है. अतीक नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो मजदूरी करता है. फिलहाल, पुलिस मृतक और आरोपी के बीच संबंध का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि हत्या क्यों की गई, इसकी वजह साफ नहीं है.

नहीं कांपे मां के हाथ, नहीं कांपा कलेजा: 2 महीने की बेटी का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को ओवन में डाला, माता-पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

एक दिन पहले दिल्ली में ओवन में मिला था 2 महीने की बच्ची का शव

वहीं दिल्ली में एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक मां पर आरोप है कि उसने अपनी 2 महीने की बेटी की पहले तो गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसे ओवन में छिपाकर रख दिया. वारदात दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव की है. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

केजरीवाल सरकार कक्षा 3 से 9वीं के विद्यार्थियों के बीच हुए लर्निंग गैप को पाटने के लिए तैयार, एक अप्रैल से शुरू हो रहा नया सत्र