भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में भोपाल में 1991 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 800 पहुंच गई है.
जबलपुर में आज कोरोना के 600 से अधिक मरीज सामने आए है. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. 355 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 3594 हो गई है. ग्वालियर जिले में कोरोना के 572 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. 580 मरीज डिस्चार्ज किये गए. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4265 है.
सागर जिले में आज 302 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अलीराजपुर जिले में 33 लोग संक्रमित मिले है. जिले में कुल एक्टिव केस 204 है. मंदसौर जिले में 23 नए मरीज मिलने से 79 एक्टिव केस हो गए हैं. होशंगाबाद जिले में 123 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. छिंदवाड़ा जिले में 89 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 382 हो गई है.
खरगोन जिले में 173 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. 734 सक्रिय मरीज हैं. खंडवा जिले में 124 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 453 हुई. कटनी जिले में सीएमएचओ सहित 50 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 407 सक्रिय मरीज हैं. अनूपपुर जिले में 31 नए मरीज मिले और एक्टिव केस 349 है.
शहडोल जिले में 108 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जिले में कुल 634 एक्टिव केस हैं. बड़वानी जिले में 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में 417 एक्टिव मरीज हैं. रतलाम जिले में 150 कोविड पॉजिटिव मिले हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक