जीपीएम, गौरव जैन. मरवाही वन मंडल में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. इस बार हाथी ने महुआ बिनने गई 8 वर्षीय बच्ची को अपने चपेट में लिया है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस तरह की घटना एक महीने के भीतर दूसरी बार घटी है. ऐसे में एक माह के भीतर ही हाथियों की चपेट में आने से 2 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है.

वन विभाग के मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की बताई जा रही है. यह घटना मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज के बीट क्रमांक 2000 माटिया ढांड में घटी है. जानकारी के अनुसार जंगल में महुआ बिनने गए गांव के के बच्चों के ऊपर हाथी ने हमला किया. जहां 8 वर्षीय बालिका हाथी के चपेट में आ गई, जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- लाल आंतक की शर्मनाक करतूतः बेकसूर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, दहशतगर्दों ने शव को बीच सड़क फेक छोड़ा नक्सल पर्चा…

बता दें कि, जहां ये हादसा हुआ है यह इलाका लगातार हाथी प्रभावित रहा है.इस इलाके में एक महीने के अंदर हाथी के हमले से ये दूसरी मौत हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के द्वारा लगातार हाथियों को लेकर लगातार मुनादी कराई जा रही है. फिर भी हाथियों का आम लोगों तक और ग्रामीणों पर हमला होना मरवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों की असफलता को बयान कर रहा है.