भदोही. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने भदोही जिले में दो किसानों के खेतों में अनधिकृत अफीम की खेती का पता लगाया है. सीबीएन अधिकारियों ने बताया कि अफीम की फसल को नष्ट करने के बाद दोनों किसानों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

वरिष्ठ निरीक्षक के.के. श्रीवास्तव के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर सीबीएन कमिश्नर राजेश फतेहसिंह डाबरे ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर एस.के. यादव से संपर्क किया, जिसके बाद लखनऊ और गाजीपुर इकाइयों से एजेंसी के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने भदोही जिले के आसन बाजार के समीप उधवा माफी गांव में छापेमारी की.

सीबीएन के अधिकारियों ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि सरसों और लहसुन के खेतों में दोनों किसान अफीम की खेती कर रहे है. भदोही प्रशासन की मदद से सीबीएन अधिकारियों ने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.