चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुए हैं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

पहला केस: शादी में गया था परिवार, इधर जेवर और गाड़ी पार 

शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात हुई है। स्ट्रीट नंबर 114 में एक बदमाश ने परिवार वालों के शादी में जाने के मौके का फायदा उठाकर घर से गहने और बाइक की चोरी कर ली। आरोपी को जानकारी मिली कि परिवार के लोग शादी समारोह में गए हुए थे जिसके  बाद मौका पाकर वह घर में घुसा और गहनों की चोरी कर ली। इसके बाद उसने घर के बाहर रखे बाइक को भी चोरी कर लिया। मोटरसाइकिल में लॉक लगा था जिसके बाद  चोरी के लिए वह काफी मशक्कत करता हुआ भी दिखाई दिया। आरोपी ने बाइक को घसीट-घसीट कर कुछ दूर ले जाकर उसका लॉक तोड़ा फिर बाइक लेकर फरार हो गया। इंदौर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि चोरी का मामला सामने आया है। CCTV के आधार पर जांच की जा रही है।  

दूसरा केस: घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़ कर चोरी 

मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को बदमाश लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने पहले गाड़ी का लॉक तोड़ा फिर उसे चलाते हुए फरार हो गए। पूरे मामले में  सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इंदौर  एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने चोरी की इस घटना पर कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP में फिर सुर्खियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, 3 शार्प शूटर गिरफ्तार

बता दें कि इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लगातार चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद अपराधों पर लगाम नहीं लग रही है। हालांकि बीते कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अब देखना होगा कि बाइक चोरी के बदमाशों को पकड़ने में कब सफलता मिलती है और कब उन्हें गिरफ्तार किया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H