जशपुर. जिले के जशपुर विकसखण्ड के बोखी बरटोली गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां तालाब में डूबने से 2 मासूम की मौत हो गई है. दोनों बच्चे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गए थे. उसी दौरान नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से दोनों की डूबने की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

बता दें कि, दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तालाब में अनुराग नाम का बच्चा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गायत्री भी पीछे-पीछे चली गई. इस दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. दोनो बच्चे तालाब में नहाने गए थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब में डूब गए. बीती रात उनके शव को तालाब से बाहर निकाला गया है. इस घटना से पूरे गांव मे मातम पसर हुआ है.

इसे भी पढ़ें- CEO की सह और जमकर भ्रष्टाचार! बिना काम किए सरकार को लगा रहे लाखों का चूना, उपसरपंच और सचिव मिलकर कर रहे खेला, कुछ ही दिनों में 7 लाख का गबन…

जानकारी के अनुसार मृतक गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी, जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था. घटना की खबर सुनकर मौके पर जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, SDM जशपुर और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.