शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ भ्रामक न्यूज फैलाने के आरोप में 1 पत्रकार को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है. स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह ने एक वेब पोर्टल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्रकार को अपनी गिरफ्त में लिया है.

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भ्रामक न्यूज फैलाने के मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने भ्रामक खबरे फैलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्त में लिया है. पुलिस पूछताछ के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी.

इसके पहले सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा था कि  FAKE NEWS ALERT: किसी दुर्भावना के तहत फैलाए जा रही इस झूठी खबर की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। साथ ही FIR कर रहा हूँ कि साइबर सेल मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र कर रहे इन लोगों का पर्दाफाश कर न्यायसंगत कार्रवाई करें।

मीडिया और पत्रकारिता का ढोंग कर रहे ऐसे झूठे वेबसाइटों से न सिर्फ सावधान रहने की आवश्यकता है बल्कि इन्हें न्यायोक्त दंड भी मिलना ज़रूरी है।

 

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally