दिड़बा मंडी : दिड़बा पुलिस ने गांव काकूवाला पिकेट पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ हो की तस्करी को होने से रोका है। यह मामला नाकाबंदी के दौरान सामने आया। चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 2 किलो 500 ग्राम अफीम और 10 किलो पोस्त के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें की नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विभाग काफी जागरुक है। नेशनल हाईवे में नाकेबंदी कर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान यह ट्रक भी वहां से गुजर रहा था ट्रक की रोककर तलाशी ली गई और इसी दौरान ही ट्रक के सामने कैबिन की चैकिंग की है, जिसके डैशबोर्ड की जांच में से 2 किलो 500 ग्राम अफीम निकली और आगे की तलाशी के दौरान ट्रक से 10 किलोग्राम पोस्त बरामद हुई।

पुलिस ने मौके पर ही जीवन सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी महोली जिला मालेरकोटला, जसदेव सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी भगवानपुरा जट्टां जिला पटियाला व जीवन सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी शियाड जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दिड़बा पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने यह नशीले पदार्थ की खरीदी और बिक्री कहां से की है।