मनीष मारू, आगर-मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में देर शाम हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार जिंदगियां बाल-बाल बच गईं। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे 4 लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का उपचार जारी है। इस दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल छावनी नाका पर एक ट्रक के पीछे चल रहे पिक-अप वाहन को पीछे से आ रहे एक अन्य तेज गति ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पिक-अप वाहन दोनों ट्रकों के बीच फंस गया। पिक-अप में 4 सवारी बैठी थी। वे सभी लगभग पौने घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रहे। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जेसीबी मशीन, क्रेन और जनता की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल आगर भेजा गया, जहां चारों का उपचार जारी है।
बस ने बाइक को लिया अपनी चपेट में, 2 की मौत
ओरछा। बबेड़ी हाईवे पर हुआ भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार बस पहले डिजायर कार से टकराई और उसके बाद बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम संजीव यादव पिता गुलाब निवासी नोरा टेहरका का बताया जा रहा है। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचारार्थ झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक