मऊ. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- अब सच आएगा सामने! मानव शर्मा की सास और साली को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में मौत को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

बता दें कि हादसा हलदरपुर थाना क्षेत्र में घटी है. जहां एक युवक अपने बेटे को लेकर कही जा रहा था. इसी दौरान दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- साहब बीवी की हत्या करके आया हूं… पत्नी को मौत की नींद सुलाकर कातिल पति पहुंचा थाने, हैरान कर देगा पूरा मामला

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बेचू (45) को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज जारी है. घटना में मृतकों की पहचान राम आशीष (18) और रवि कुमार 22 के रूप में हुई. पुलिस घटना की वजह को पता लगाने में जुट गई है.