धीरज दुबे. कोरबा. कोरबा क्षेत्र में एक आरोपी आज 2 लाख 63 हजार रूपये का ‘टॉप टाइगर’ पटाखों का जखीरा खपाने के फ़िराक में घूम रहा था. मुखबिर की सूचना पर सीएसईबी पुलिस बल ने घेराबंदी कर धर दबोचा. आरोपी से पिकअप वाहन और 45 कार्टून पटाखे जब्त कर लिया गया. कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने अवैध पटाखों को अंबिकापुर ले जाकर खपाने की बात कबूल की है. साथ ही आरोपी ने पटाखों का जखीरा चाम्पा के एक खान व्यवसायी से खरीदने की जानकारी दी है. पुलिस बल आरोपी के बयान के आधार पर विस्तृत तस्दीक करने पर जुट गई है.
आपको बता दें कि आरोपी राजकुमार भारद्वाज अवैध पटाखों का जखीरा चाम्पा से अंबिकापुर खपाने ले जा रहा था. पटाखों को पिकअप में भरकर आरोपी सड़क मार्ग से कोरबा पहुंचा. कोरबा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी करके कोहडिया मोड़ के पास पकड़ लिया गया. सीएसईबी चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि आरोपी से सारा माल जब्त कर लिया गया है. आरोपी से पटाखों के अवैध परिवहन पर अन्य जानकारी पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.