शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JBM) केस में फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. एनआईए ने भोपाल से दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है. भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ़्फ़क़ीर उर्फ समीद अली मियां और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये दोनों गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बंग्लादेश के रहने वाले हैं.
JBM के विचारों को फैलाने की साजिश का आरोप है. सोशल मीडिया के मार्फत जिहादी मटेरियल परोसने का आरोप है. गिरफ्तार आतंकियों के कुछ साथियों की बिहार से पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. NIA के सूत्रों के मुताबिक एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कई आतंकी आपस में बातचीत करते थे.
बता दें कि 12-13 मार्च की रात भोपाल के ऐशबाग इलाके से एमपी एटीएस ने JBM आतंकी फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन और फजहर जैनुल को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन आतंकी बांग्लादेश और एक बिहार का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर भोपाल के करोंद इलाके के जनता नगर में रहने वाले शाहवान को भी गिरफ्तार किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक