शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में पकड़ाए जमात-ए-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के आतंकियों मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिर छापेमार कार्रवाई की है. एनआईए ने बुधवार 15 जून को मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में 6 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. एनआईए ने इन जगहों पर कई लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

जेएमबी आतंकियों की न्यायिक हिरासत खत्मः आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा, इधर जांच के लिए एनआईए की टीम दिल्ली से राजधानी भोपाल पहुंची

जानकारी के मुताबिक मप्र के भोपाल में 4 जगहों पर, बिहार के कटिहार में एक और यूपी के सहारनपुर में एक जगह पर छापेमारी की गई. यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ करने के लिए की गई. इसी साल मार्च में तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित जेएमबी के 6 सक्रिय सदस्यों को भोपाल के एक घर से गिरफ्तार किया गया था.


JMB आतंकियों के मंसूबे नाकाम: मॉड्यूल बनाकर प्रदेश के सेंसिटिव इलाकों में करने वाले थे आतंकी धमाके, एटीएस की जांच में खुलासा

पकड़े गए आतंकियों पर जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करने और कमजोर युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल होने का संदेह था. बुधवार को एनआईए के छापेमारी में मोबाइल, डिजिटल उपकरण, फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, बैंक खाते का विवरण, आपत्तिजनक दस्तावेज और जिहादी साहित्य जब्त किए गए हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

अलर्ट मोड पर पुलिस: भोपाल में ब्लास्ट की साजिश के बाद चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई गई सुरक्षा, संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर

बता दें कि 12-13 मार्च की रात भोपाल के ऐशबाग इलाके से एमपी एटीएस ने आतंकी फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन और फजहर जैनुल को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन आतंकी बांग्लादेश और एक बिहार का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर भोपाल के करोंद इलाके के जनता नगर में रहने वाले शाहवान को भी गिरफ्तार किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus