शब्बीर अहमद, भोपाल। इंदौर के एम वाय अस्पताल में चूहों के काटने से 2 नवजात बच्चों की मौत पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी गई। एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु को दुखद बताया, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।’

सीएम ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग के PS को भी कह दिया है। मैंने स्वास्थ्य मंत्री से भी इस पर कार्रवाई करने को कहा है।”
ये है पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दोनों नवजात कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, वार्डों में चूहे हो गए है और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा के बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। लेकिन कल एक नवजात की मौत हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान आज एक और मासूम बेबी ऑफ रिहाना की जान चली गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें