अंबिकापुर। सरगुजा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रघुनाथ जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज का दर्जा तो मिल गया, लेकिन जो सुविधाएं यहां होनी चाहिए, वो सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं. अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरने वाले इस अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने पर दो स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के अधीक्षक ने कल 6 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर नर्स लीला गिरी और अभिचंचल लकड़ा को निलंबित कर दिया. इन पर आरोप है कि 4 सितंबर को इलाज में लापरवाही के कारण गिरिजा यादव नाम की महिला की मौत हो गई.

इधर निलंबन के बाद दोनों स्टाफ नर्स और इनके समर्थन में जिला अस्पताल के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बड़े अधिकारी बच जाते हैं, जबकि छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरती है. कर्मचारियों की मांग है कि नर्सों के निलंबन को रद्द किया जाए.