शब्बीर अहमद,भोपाल/संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. दो अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी है. वहीं विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत
भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र के अर्राई गांव के रघुनाथ सिंह (55 वर्ष) और धतुरिया गांव के दौलत सिंह (32 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. बारिश होने के कारण रघुनाथ सिंह अपने खेत में आम के पेड़ के नीचे छतरी लगाकर खड़ा था. वही दौलत सिंह घर से निकलकर कही जा रहा था, तभी बिजली गिर गई. दोनों के ऊपर कुछ मिनट के अन्तराल में आकाशीय बिजली गिरी है. दोनों के गांव के बीच 10 किलोमीटर की दूरी है. दोनों मृतकों के शवों को बैरसिया के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
Vice-president Election: तो मध्यप्रदेश से होगी देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति !
विदिशा में 3 लोगों की मौत
इधर विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र के ग्राम तरबरिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि यशवंत सिंह गंभीर रूप से घायल है. मरने वालों में हल्के, सुरेश और सरवन शामिल है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. डायल 100 की सहायता से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत सिरोंज के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
नीम के पेड़ के नीचे छुपे थे चारों
आसपास के लोगों ने बताया कि तेज बारिश के समय चारों लोग झोपड़ी में बैठे थे, लेकिन जब झोपड़ी में पानी नहीं रुका, तो चारों नीम के पेड़ के नीचे छुपने के लिए चले गए. देखते ही देखते नीम के पेड़ पर बिजली गिर गई. जिससे मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक