ललितपुर. बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंची एक किशोरी ने अपनी मां के साथ जमकर बवाल काटा. किशोरी का कहना था कि एक लड़के ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. जिसके चलते पढ़ाई नहीं हो पा रही है. मैं मार जाऊंगी. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल, कस्बा पाली में रहने वाली छात्रा अपनी के मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी. छात्रा के मुताबिक, कुछ महीने से कस्बे में रहने वाला एक लड़का उसे परेशान कर रहा है. सितंबर 2024 को उसे फहला-फुसलाकर ले गया था. जिसके बाद उन्होंने पाली थाने में केस दर्ज कराया था, लेकिन बिना कार्रवाई के रिपोर्ट न्यायालय में पेश कर दिया गया. ऐसे में अब युवक किशोरी और उसकी मां को धमका रहा है. उनका कहना है कि पुलिस युवक पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. वो इंसाफ के लिए चार महीने से भटक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में सेंधमारीः स्कूल की दीवार तोड़कर चोरों ने बोला धावा, जानिए किन चीजों पर किया हाथ साफ…

इधर, किशोरी की मां ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय में ही जान दे देगी. जबकि किशोरी का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसे फुसला कर मनमाफिक बयान दिलवाया. युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है. 24 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा है, लेकिन वह तैयारी नहीं कर पा रही है. हालांकि, पुलिस के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…